A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस: न्यूक्लियर प्लांट में विस्फोट होने से 5 घायल, रेडिएशन का खतरा नहीं

फ्रांस: न्यूक्लियर प्लांट में विस्फोट होने से 5 घायल, रेडिएशन का खतरा नहीं

फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक परमाणु बिजली संयंत्र में गुरुवार को विस्फोट होने से कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि विकिरण का कोई खतरा नहीं है।

Flamanville Nuclear Plant | AP Photo- India TV Hindi Flamanville Nuclear Plant | AP Photo

काएन: फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक परमाणु बिजली संयंत्र में गुरुवार को विस्फोट होने से कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि विकिरण का कोई खतरा नहीं है। यह विस्फोट चेरबर्ग से 25 किलोमीटर दूर स्थित फ्लेमनविले संयंत्र के इंजन रूप में हुआ। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वरिष्ठ स्थानीय अधिकारी ज्यां वित्कोवोस्की ने बताया, ‘यह परमाणु हादसा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि परमाणु संयंत्र के बाहर वेंटिलेटर विस्फोट कर गया। यह संयंत्र 1980 के दशक से संचालित है। वित्कोवोस्की ने कहा कि 5 लोग धुएं की चपेट आए, लेकिन किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। 

विस्फोट के बाद संयंत्र के 2 प्रेशराइज्ड वाटर रिएक्टरों में से एक को बंद कर दिया गया।

Latest World News