मुस्लिम महिलाओं के लिए खुला UK में खास जिम, पुरुषों की No Entry
यूके (लंदन) में एक ऐसा जिम खुला है जहां सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को ही जाने की इजाजत है, यहां पर पुरुषों का जाना मना है। इस जिम का नाम हया फिटनेस है।
लंदन: यूके (लंदन) में एक ऐसा जिम खुला है जहां सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को ही जाने की इजाजत है, यहां पर पुरुषों का जाना मना है। इस जिम का नाम हया फिटनेस है। इस जिम की खास बात यह है कि यहां पर कसरत और व्यायाम के दौरान मुस्लिम महिलाएं अपने हिजाब, बुरके और सर पर बांधने वाले स्कार्फ को उतार सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद बोला पाकिस्तान में नहीं टूटने दूंगा मंदिर
इस खास जिम में व्यायाम के लिए जरूरी सभी अहम मशीने उपलब्ध हैं। जैसे कि ट्रेड मिल, एक्सरसाइज बाइक और वेट। साथ ही यहां पर एक प्रेयर रूम भी है। साउथ वेल्स के कार्डिफ में जिम खोलने वाले बिजनेस मैन का ऐसा मानना था कि जिम बाजार की बेहतर सुविधा मुस्लिम महिलाओं के लिए उतनी बेहतर स्थिति में नहीं है क्योंकि उनको नहीं लगता कि वो एक बेहतर जिम के लिए अपना समय निकाल पाएंगी और सहज होंगी।
एक कर्मचारी मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि यह एक समूह विशेष के लिए तैयार किया गया बाजार है। यह इस समूह विशेष को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है। यहां पर रनिंग मशीन, स्टेप एवं कार्डियो मशीन, क्रॉस ट्रेनर और फिटनेस क्लासेज़ की सुविधा भी उपलब्ध है। उसने आगे बताया कि जब महिलाएं जिम के भीतर होती हैं तब कोई भी पुरुष वहां नहीं होता है। जिम के भीतर महिलाओं के लिए स्कार्व पहनना जरूरी नहीं है वो वहां पर शार्ट्स और टीशर्ट भी पहन सकती हैं।
यह एकलौता ऐसा जिम है जो मुस्लिम समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है, साथ ही मुस्लिम समुदाय में इसकी खासतौर पर जरूरत समझी जा रही थी। इस जिम में महिलाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। इंग्लैंड स्पोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 18 फीसदी मुस्लिम महिलाएं ही खेलों में हिस्सा लेती हैं और यह आंकड़ा खेल में हिस्सा लेने वाली पूरी महिला आबादी का महज 30 फीसदी ही है।