लंदन. फॉकलैंड द्वीप समूह सरकार ने अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की है। शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, लक्षणों के बाद 31 मार्च को भर्ती कराए गए एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। कहा गया कि उसे पृथक वार्ड में रखा गया है और हालत स्थिर है।
दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित फॉकलैंड द्वीप समूह ब्रिटेन का स्वायत्त प्रवासी क्षेत्र है और वैश्विक महामारी के दौरान कुछ ऐसे सुदूर क्षेत्रों में शामिल है, जहां अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने नहीं आए थे। बयान के मुताबिक, 3400 की जनसंख्या वाले इस द्वीप समूह के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच के लिए नमूनों को ब्रिटेन भेजा जा रहा है।
Latest World News