A
Hindi News विदेश यूरोप OMG: इस पत्थर के पास आग लगाने से आते हैं Wi-Fi सिग्नल

OMG: इस पत्थर के पास आग लगाने से आते हैं Wi-Fi सिग्नल

नई दिल्ली: जहां एक ओर पूरी दुनिया को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद चल रही है वहीं एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको चौंका सकती है। वाई-फाई से जो लोग इंटरनेट चलाते हैं

rock- India TV Hindi rock

नई दिल्ली: जहां एक ओर पूरी दुनिया को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद चल रही है वहीं एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको चौंका सकती है। जो लोग वाई-फाई से इंटरनेट चलाते हैं वो अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि सिग्नल नहीं आ रहे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक पत्थर ऐसा भी है जिसके पास आग जलाने भर से Wi-Fi के सिग्नल आने लगते हैं।

जर्मनी आजकल एक पत्थर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस पत्थर की विशेषता यह है कि इसके पास आग जलाने से वाई-फाई सिग्नल आने लगते हैं। यह स्पेशल पत्थर जर्मनी के आउटडोर स्कल्पचर्स के म्यूजियम न्यूएनकिर्चेन में रखा गया है। इस पत्थर के भीतर एक थर्मोइलेक्ट्रिक जेनरेटर लगाया गया है जो गर्मी को बिजली में बदल देता है। पत्थर को बिजली मिलने के बाद वाई-फाई राउटर ऑन हो जाता है और आपके फोन या डेक्सटॉप पर इंटरनेट शुरू हो जाता हैं।

इस स्पेशल पत्थर का वजन करीब 1.5 टन है। तथा इस आर्टवर्क को 'कीप एलाइव' नाम दिया गया है। इस पत्थर का निर्माण एरम बर्थोल नाम के शख्स ने किया है। वाईफाई जेनरेटर की फोटो सोशल साइट पर काफी शेयर की जा रही है और कई लोग इसे अनोखा बता रहे हैं। यहां आने वाले विजिटर्स को खुद आग लगाकर वाईफाई सिग्नल जेनरेट करने को कहा जाता है।

Latest World News