A
Hindi News विदेश यूरोप रूस में जंगल की आग ने तबाह किए 195 हेक्टेयर जंगल

रूस में जंगल की आग ने तबाह किए 195 हेक्टेयर जंगल

व्लादिवोस्तोक: रूस के सुदूर पूर्व में स्थित जंगलों में पिछले 24 घंटों दौरान आग लगने की कुल 50 घटनाएं घटी हैं, जिसमें टैगा का 5.5 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट हो गया है और इनमें से 33

Burning forests- India TV Hindi Burning forests

व्लादिवोस्तोक: रूस के सुदूर पूर्व में स्थित जंगलों में पिछले 24 घंटों दौरान आग लगने की कुल 50 घटनाएं घटी हैं, जिसमें टैगा का 5.5 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट हो गया है और इनमें से 33 स्थानों पर अभी भी आग लगी हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि आमुर में 15, मैगाडन में आठ, खाबरोवस्क में पांच, सखालिन क्षेत्र में एक और साखा गणराज्य में चार स्थानों पर आग की लपटें जारी हैं।

आग को बुझाने के काम में जुटे 1000 फायर फाइटर्स

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस आग को बुझाने में 1,000 से अग्निशमन कर्मी, 169 उपकरण, सात विमान और चार हेलीकाप्टर जुटे हुए हैं। यह सुदूर पूर्व क्षेत्र इस साल अब तक कुल 699 जंगल की आग की घटनाओं का गवाह बना है।जंगल की आग ने सैकड़ों हेक्टेयर पेड़ों को नष्ट कर दिया है।

आग की चपेट में आकर करीब 195 हेक्टेयर इलाके में जंगलों को पहुंचा नुकसान

इस साल इस आग ने 195.1 हेक्टेयर इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी प्रचंड है। एशिया में भारत में भी पिछले दिनों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में जंगलों में लगी आग से हज़ारों हेक्टेयर जंगलों को नुकसान पहुंचा था। बहुत से जंगली जानवर भी इन हादसों का शिकार बन गए। ऐसे हादसों में जान बचाने के लिए जंगली जानवर मानवीय बस्तियों में भी घुस जाते हैं।

Latest World News