A
Hindi News विदेश यूरोप जर्मनी में फेसबुक को करना पड़ सकता है जांच का सामना

जर्मनी में फेसबुक को करना पड़ सकता है जांच का सामना

न्यूयार्क: फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और दो अन्य शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर नफरत फैलानी वाली पोस्टों के लिए जर्मनी में जांच का सामना करना पड़ सकता है। जर्मनी

facebook may face investigation in germany- India TV Hindi facebook may face investigation in germany

न्यूयार्क: फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और दो अन्य शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर नफरत फैलानी वाली पोस्टों के लिए जर्मनी में जांच का सामना करना पड़ सकता है। जर्मनी के समाचार-पत्र 'डेर स्पीजेल' के मुताबिक, फेसबुक के मुख्य संचालनाधिकारी शेरिल सैंडबर्ग और यूरोप में कंपनी के नीति निदेशक रिचर्ड एलन भी जांच के घेरे में हैं।

वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' पर शुक्रवार को प्रसारित रिपोर्ट के मुताबिक, "जर्मनी के दक्षिण पूर्वी प्रांत बावरिया के एक वकील ने नस्लवादी, हिंसा की धमकी देने वाले और होलोकॉस्ट से जुड़े नफरत फैलाने वाले पोस्टों को हटाने या उसका खंडन करने में असफल रहे फेसबुक के तीनों शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।"

शिकायतकर्ता चान यो जुन ने बावरिया की राजधानी म्यूनिख के प्रॉसिक्यूटर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने नफरत फैलाने वाले 430 पोस्ट चिह्नित किए और फेसबुक को उनकी रिपोर्ट भी की, लेकिन फेसबुक ने उन्हें डिलीट नहीं किया।

Latest World News