A
Hindi News विदेश यूरोप इस महिला के नाम से डरा Facebook, मांगा पहचान पत्र

इस महिला के नाम से डरा Facebook, मांगा पहचान पत्र

लंदन: ब्रिटेन की 27 वर्षीय युवती आईसिस को उसका फेसबुक अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं मिली और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने उससे पहचान पत्र भेजने को कहा। लड़की के नाम के हिज्जे में आईएसआईएस होने

facebook- India TV Hindi facebook

लंदन: ब्रिटेन की 27 वर्षीय युवती आईसिस को उसका फेसबुक अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं मिली और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने उससे पहचान पत्र भेजने को कहा। लड़की के नाम के हिज्जे में आईएसआईएस होने से ऐसा किया गया है और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से इस नाम के कट्टर आतंकवादी संगठन के नामोनिशां मिटाने की साइट की सख्त नीति के तहत किया गया है।

ब्रिटेन के ब्रिस्टल की रहने वाली आईसिस थॉमस ने 27 जून को जब वेबसाइट पर लॉग इन किया तो उसे नाम बदलने को कहा गया। आइसिस ने कहा, ‘मैंने लॉग इन करने का प्रयास किया तो एक बॉक्स आया जिसमें मेरा नाम बदलने को कहा गया। मैं फेसबुक पर आइसिस वॉर्केस्टर के तौर पर थी क्योंकि मैंने कुछ साल पहले जब फेसबुक खाता खोला था तो मेरा असल नाम इस्तेमाल नहीं किया जो आइसिस थॉमस है।’

उसने कहा, ‘मुझे लगा कि उपनाम को लेकर कुछ दिक्कत है तो मैंने इसे बदलकर आइसिस थॉमस कर दिया। लेकिन उससे बात नहीं बनी और मुझे समझ में आ गया कि उन्हें मेरे आइसिस नाम से समस्या है।’

आइसिस की मां ने उसका नाम मिस्र की प्राचीन देवी के नाम पर रखा था जिन्हें आदर्श मां, पत्नी और प्रकृति तथा जादू की संरक्षक देवी के तौर पर पूजा जाता है। द सन ने आइसिस के हवाले से कहा, उन्होंने मुझे संदेश भेजकर कहा कि आइसिस की अनुमति नहीं है। यह नाम नीति के अनुरूप नहीं है। उन्होंने मुझसे पहचान पत्र भेजने को कहा। जो मैंने किया।

बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में आईएसआईएस आतंकवादियों को लेकर बड़ी कार्रवाई शुरू की है जो दुष्प्रचार के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

Latest World News