मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को में एक बस अड्डे पर हुए आईईडी विस्फोट में तीन लोग जख्मी हो गए। यह जानकारी तास समाचार एजेंसी ने दी। पुलिस ने शहर के मध्य में स्थित पोक्रोवका रोड पर बीती रात एक विस्फोट होने की पुष्टि की। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबल घटना की जांच कर रहे हैं। तास ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से कहा कि बस अड्डे पर आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोग जख्मी हुए हैं। सूत्र ने बताया कि घायलों में दो महिलाएं भी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि रूस में चेचन्या विद्रोहियों की ओर से लगातार हमले किए जाते रहे हैं, लेकिन फिलहाल रूस ने प्रमुख आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, ऐसे में पूरे रूस में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद है। गौरतलब है कि हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने रूस का एक विमान मार गिराया था। पहले यह खबर आ रही थी कि यह विमान किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि इस विमान को आईएस ने ही गिराया था।
Latest World News