बर्लिन: ईयू की दवा नियामक ‘‘यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी’’ ने कहा है कि वह 29 दिसम्बर को एक बैठक बुलाएगी ताकि यह तय किया जा सके कि फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित किये गये कोविड-19 टीके को मंजूरी देने के लिए क्या इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता के बारे में पर्याप्त डेटा मौजूद है। एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द से जल्द 12 जनवरी तक तय कर सकता है कि अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना द्वारा विकसित कोविड-19 के प्रायोगिक टीके को मंजूरी दी जाए या नहीं।
ईयू दवा नियामक ने एक बयान में कहा कि उसने पहले से ही मॉडर्ना द्वारा सौंपे गये प्रयोगशाला के आंकड़े के आधार पर टीके की ‘‘रोलिंग समीक्षा’ शुरू कर दी है और अब इस बात का आकलन किया जायेगा कि यह टीका रोग प्रतिरोधक क्षमता की दृष्टि से कितने बेहतर ढंग से कारगर साबित होता है और क्या यह पूरे यूरोप में व्यापक रूप से इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। इस बीच जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक और उसकी साझेदार अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने कहा है कि उन्होंने ‘यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी’ के समक्ष कोरोना वायरस के उनके टीके को मंजूरी के लिए एक आवेदन सौंपा है।
Latest World News