A
Hindi News विदेश यूरोप यूरोपीय आयोग की शेंगेन सीमा नियंत्रण 6 महीने बढ़ाने की सिफारिश

यूरोपीय आयोग की शेंगेन सीमा नियंत्रण 6 महीने बढ़ाने की सिफारिश

ब्रसेल्स: यूरोपीय आयोग ने बुधवार को आंतरिक शेंगेन की कुछ सीमाओं पर अधिकतम छह महीने की अवधि के लिए नियंत्रण बढ़ाने की सिफारिश का प्रस्ताव रखा, जिसमें जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे की सीमाएं

European Commission- India TV Hindi European Commission

ब्रसेल्स: यूरोपीय आयोग ने बुधवार को आंतरिक शेंगेन की कुछ सीमाओं पर अधिकतम छह महीने की अवधि के लिए नियंत्रण बढ़ाने की सिफारिश का प्रस्ताव रखा, जिसमें जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे की सीमाएं शामिल हैं। आयोग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शेंगेन क्षेत्र का समग्र क्रियातंत्र अभी भी खतरे में है, इसलिए आयोग का प्रस्ताव है कि परिषद को वर्तमान में आंतरिक सीमा पर नियंत्रण बढ़ाने वाली सदस्य देशों की सिफारिश को अपनाना चाहिए।

आयोग ने विशेष रूप से ऑस्ट्रिया-हंगरी, जर्मन-ऑस्ट्रियाई और डेनमार्क बंदरगाहों से जर्मनी के नौका मार्गो जैसी सीमाओं के नियंत्रण का प्रस्ताव दिया। यूरोपीय आयोग के पहले उपराष्ट्रपति फ्रैंस टिमरमैन्स ने कहा कि यूरोपीय संघ की बाहरी सीमाओं पर अभी भी प्रवासियों का काफी दबाव है और उनकी एक बड़ी संख्या ग्रीस में मौजूद है। इसलिए जब तक सीमा प्रबंधन में गंभीर कमियां बाकी रहती हैं, तब तक आंतरिक सीमा नियंत्रण उपायों को बनाए रखा जाना चाहिए।

साथ ही उन्होंने स्वीकार किया है कि यूरोपीय संघ के पास नवंबर तक शेंगेन क्षेत्र पर सामान्य कामकाज शुरू करने के लिए एक रूपरेखा तैयार है, जिसे सदस्य देशों के व्यवस्थित तरीके से अपनाने की जरूरत है। इन सिफारिशों पर अब यूरोपीय संघ परिषद द्वारा फैसला किया जाएगा।

Latest World News