A
Hindi News विदेश यूरोप सर्बिया के संसदीय चुनाव में प्रोग्रेसिव पार्टी को फिर मिली जीत

सर्बिया के संसदीय चुनाव में प्रोग्रेसिव पार्टी को फिर मिली जीत

बेलग्रेड: सर्बिया में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी को जीत मिली, जो देश को यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल किए जाने के पक्ष में है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की

Serbia Parliamentary elections- India TV Hindi Serbia Parliamentary elections

बेलग्रेड: सर्बिया में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी को जीत मिली, जो देश को यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल किए जाने के पक्ष में है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, संसदीय चुनाव में प्रोग्रेसिव पार्टी को 49.3 फीसदी वोट मिले। चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी के नेता व प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर वुसिक ने कहा, "चुनाव परिणाम असाधारण और सर्बिया की बहुदलीय प्रणाली के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ हैं।"

सोशलिस्ट पार्टी ने हासिल किए 12 फीसदी से ज़्यादा वोट

रिपब्लिक इलेक्टोरल कमीशन के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन की घटक सोशलिस्ट पार्टी ने 12.1 फीसदी वोट जीते। प्रधानमंत्री वुसिक की पहल पर संसदीय चुनाव उनका कार्यकाल खत्म होने से दो साल पहले ही कराए गए हैं। यह चुनाव यूरोपीय संघ की सदस्यता लेने से संबंधित सुधार कार्यो पर जनता के रूझान को परखने के लिए किया गया है, जो पिछले साल दिसंबर से शुरू हुआ।

वुसिक ने सर्बिया की अर्थव्यवस्था में हर साल सुधार की उम्मीद जताई

वुसिक ने उम्मीद जताई कि उनके देश की अर्थव्यवस्था हर साल पहले से बेहतर होती चली जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि सर्बिया में इस साल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दो प्रतिशत, अगले साल तीन प्रतिशत और वर्ष 2018 में चार प्रतिशत होगी, जिससे देश यूरोपीय संघ के मानकों के और करीब पहुंच सकेगा।

Latest World News