बुल्गारिया: हाल ही में ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाद यूरोपियन यूनियन के चेयरमैन ने एक बैठक के दौरान कहा कि जिन लोगों के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे दोस्त हैं उन्हें दुश्मन की क्या जरूरत है? ईयू चेयरमैन ने यह बयान उस समय दिया जब 28 देशों के नेता बुधवार को बुल्गारिया में रात्रिभोज के दौरान मिले थे। इस चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि कैसे ईरान समझौते को सुरक्षित रखा जाए और कैसे ईरान के संबंध यूरोपीय देशों के साथ आगे बढ़ाया जाए। (पाक अदालत ने नवाज शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आग्रह को खारिज किया )
ईयू चेयरमैन डोनाल्ड टस्क मे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए फैसले से निपटने के लिए यूरोपीय देशों को ज्यादा एकता दिखानी होगी। टस्क ने न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया फैसलों को देखते हुए कोई यह भी सोच सकता है कि ट्रंप जैसे दोस्तों के होने पर किसी को दुश्मन की क्या जरूरत?'
आगे उन्होंने कहा कि, 'स्पष्ट तौर पर कहूं तो, यूरोप को राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी होना चाहिए। क्योंकि हमें सभी तरह के भ्रमों से छुटकारा मिला।' टस्क ने आगे कहा कि, 'यूरोप को अपनी सुरक्षा के लिए शक्ति अनुसार सबकुछ करना चाहिए। हमें उस स्थिति के लिए भी तैयार रहना होगा जब अपने दम पर सबकुछ करने की नौबत आ जाएगी।'
Latest World News