A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस में आपातकाल की अवधि अतिरिक्त 3 महीने के लिए बढ़ी

फ्रांस में आपातकाल की अवधि अतिरिक्त 3 महीने के लिए बढ़ी

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने नीस में हुए हमले के बाद शुक्रवार को कहा कि देश में आपातकाल की अवधि को अतिरिक्त तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। नीस में बास्टिले

france attack- India TV Hindi france attack

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने नीस में हुए हमले के बाद शुक्रवार को कहा कि देश में आपातकाल की अवधि को अतिरिक्त तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। नीस में बास्टिले डे के जश्न के दौरान भारी संख्या में लोग आतिशबाजी देखने जुटे थे कि एक बड़ा ट्रक भीड़ में जा घुसा और लोगों को कुचलता चला गया। इस घटना में 80 लोगों की मौत हो गई है।

देश में आपातकाल की अवधि 26 जुलाई को समाप्त हो रही है।  राष्ट्रपति ओलांद ने शुक्रवार को ट्रक हमले को 'आतंकवादी हमला' करार दिया। 'बीएफएमटीवी' ने ओलांद के हवाले से बताया, "इस हमले में आतंकवादी संबंध को नकारा नहीं जा सकता।"

उन्होंने कहा, "हमें जरूर कुछ करना होगा ताकि आतंकवाद का डटकर मुकाबला कर सकें। यह फ्रांस है जिस पर आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है।" इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि ओलांद शुक्रवार सुबह मंत्रियों के साथ सुरक्षा एवं रक्षा परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ओलांद ने गुरुवार को संकेत दिए थे कि पेरिस में 13 नवंबर 2015 को हुए आतंकवादी हमले के तुरंत बाद लगाए गए आपातकाल को 26 जुलाई को हटाया जाएगा लेकिन अब आतंकवाद के खतरे को देखते हुए और इसे अतिरिक्त तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

Latest World News