अंकारा: फ्रांस ने तुर्की स्थित अपने दूतावास और वाणिज्यदूतावास सुरक्षा कारणों से फिलहाल बंद कर दिए हैं। फ्रांसीसी दूतावास की वेबसाइट पर बुधवार को जारी बयान के अनुसार, अंकारा स्थित दूतावास और इस्तांबुल स्थित वाणिज्यदूतावास 13 जुलाई दोपहर एक बजे (स्थानीय समयानुसार) से आगामी नोटिस तक के लिए बंद रहेंगे।
इस बीच, 14 जुलाई को अंकारा, इस्तांबुल और इजमिर में आयोजित समारोह भी सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिए गए हैं।
बयान के अनुसार, 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर अंकारा स्थित दूतावास, इस्तांबुल स्थित वाणिज्यदूतावास और एजियन तटीय शहर इजमिर में आयोजित समारोहों को भी रद्द कर दिया गया है।बयान में कहा गया है कि फ्रांस ने इस फैसले के बारे में तुर्की के अधिकारियों को सूचित कर दिया है और वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है।
पिछले महीने इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए हमले की वजह से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। इस हमले में 45 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए। तुर्की ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया था।
Latest World News