पेरिस: सीरिया के तबाह हो चुके अलेप्पो शहर के लोगों के प्रति समर्थन जाहिर करने के लिए पेरिस में एफिल टावर की बत्तियां बंद कर दी गई। एफिल टावर कल रात को स्थानीय समयानुसार आठ बजे अंधकार के आगोश में समा गया।
पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने कहा कि अलेप्पो में नागरिकों के लिए उत्पन्न असहनीय स्थिति का विरोध करने के लिए ऐसा किया गया। विद्रोही बलों ने नागरिकों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति देने के लिए कल देर रात को एक नये समझौते की घोषणा की। एफिल टावर की बत्तियां बंद किये जाने से पहले हिडाल्गो ने एक बयान में कहा कि विरोधियों के कब्जे वाली अलेप्पो की सभी सड़कों को सीरियाई शासन अपने कब्जे में ले रहा है जिससे वहां सैंकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
एएफपी की एक खबर के अनुसार, अलेप्पो के नागरिकों के समर्थन में पेरिस में सैंकड़ों लोगों ने कल प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने, सीरिया में भीषण लड़ाई में बहने वाले खून के प्रतीक के तौर पर लाल कपड़े पहन रखे थे।
Latest World News