नई दिल्ली: मिस्र के उत्तरी सिना इलाके में एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में 184 लोगों की मौत और 75 लोगों के घायल होने की खबर है। इजिप्ट स्टेट न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में हताहत लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है। उत्तरी शहर अरीश की मस्जिद में आतंकवादियों ने घरों में बने विस्फोटकों को लगाया और जब लोग नमाज पढ़कर लौट रहे थे, उसी दौरान विस्फोट किया। जिन व्यक्तियों ने बचकर भागने की कोशिश की उन पर आतंकवादियों ने गोलियां भी चलाई।
एक रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस हमले में मस्जिद में प्रार्थना कर रहे सुरक्षा बलों के समर्थकों को निशाना बनाया गया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल-फत्तह अल-सिसी ने सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Latest World News