A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में हवाई जहाज़ से जा टकराया ड्रोन, 137 जानों पर मंडराया खतरा

ब्रिटेन में हवाई जहाज़ से जा टकराया ड्रोन, 137 जानों पर मंडराया खतरा

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज़ के एक हवाई जहाज़ में सवार 137 लोगों की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरते समय वह एक संदिग्ध ड्रोन से टकरा गया। पुलिस ने

British Airways- India TV Hindi British Airways

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज़ के एक हवाई जहाज़ में सवार 137 लोगों की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरते समय वह एक संदिग्ध ड्रोन से टकरा गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आम तौर पर ड्रोन हवाई फिल्म या फोटोग्राफ लेने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

जिनीवा से 132 यात्रियों और पांच सदस्यीय चालक दल को लेकर चली एयरबस ए 320 जब स्थानीय समयानुसार दिन में 12 बजकर 50 मिनट पर हीथ्रो हवाई अड्डे के समीप पहुंची तब वह किसी चीज से टकरायी। हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद पायलट ने खबर दी कि विमान के अगले हिस्से से कोई चीज टकरायी थी, माना जा रहा है कि वह ड्रोन था।

हीथ्रो की मेट्रोपोलिटन पुलिस की विमानन सुरक्षा इकाई मामले की जांच कर रही है उसने कहा कि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीबीसी की खबर है कि यदि इसकी पुष्टि हो गयी तो समझा जा रहा है कि ब्रिटेन में यह पहली ऐसी घटना होगी।

ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, हमारा विमान सुरक्षित उतरा और हमारे अभियंताओं ने उसका अच्छी तरह परीक्षण किया और उसे अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी। नागर विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डों के समीप ड्रोन उड़ाना बिल्कुल अस्वीकार्य है।

Latest World News