लंदन: ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस से 759 और लोगों की मौत के साथ इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 18,100 हो गई है। मौतों में दैनिक वृद्धि में हालांकि कमी बताई जा रही है और पिछले 24 घंटों में मरनेवालों का आंकड़ा 823 से कम है। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्रिटेन यूरोप में चौथे नंबर पर है। इससे पहले इटली, स्पेन और फ्रांस का स्थान है जहां हर जगह 20 हजार से अधिक मौत हुई हैं। ब्रिटेन में मृतकों में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जिनकी मौत देखभाल गृह या समुदाय में कहीं अन्य जगह हुई है।
Latest World News