A
Hindi News विदेश यूरोप चेक राष्ट्रपति ने ट्रंप की प्रवास विरोधी कदमों का समर्थन किया

चेक राष्ट्रपति ने ट्रंप की प्रवास विरोधी कदमों का समर्थन किया

चेक राष्ट्रपति मिलोस जेमान के प्रवक्ता ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रवासी विरोधी कदमों की यह कहते हुए सराहना की कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति को बस अमेरिकियों की सुरक्षा की चिंता है।

Milos Zeman | AP File Photo- India TV Hindi Milos Zeman | AP File Photo

प्राग: चेक राष्ट्रपति मिलोस जेमान के प्रवक्ता ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रवासी विरोधी कदमों की यह कहते हुए सराहना की कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति को बस अमेरिकियों की सुरक्षा की चिंता है। जेमान के प्रवक्ता जिरी ओवकैक ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अपने देश की रक्षा करते हैं, उन्हें अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है। बस यही बात यूरोपीय संघ के संभ्रात नहीं करते हैं।’

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति के रूप में पहले हफ्ते में ही ट्रंप ने कट्टर इस्लामी आतंकवादियों को अमेरिका से बाहर रखने के प्रयास के तहत संभावित प्रवासियों एवं शरणार्थियों की जांच-परख को मजबूत करने के लिए एक आदेश पर दस्तखत किए। इस कदम की मानवाधिकार संगठनों एवं संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अमेरिका से शरणार्थियों का स्वागत करने की अपनी पुरानी परंपरा जारी रखने का आह्वान किया। 

रूस समर्थक 72 वर्षीय वामपंथी और पूर्व कम्युनिस्ट जेमान ने मुस्लिम देशों से प्रवासन की आलोचना की है।

Latest World News