A
Hindi News विदेश यूरोप वैक्सीन लगवाने के कुछ महीने बाद घटने लगती है सुरक्षा? स्टडी में चौंकाने वाला दावा

वैक्सीन लगवाने के कुछ महीने बाद घटने लगती है सुरक्षा? स्टडी में चौंकाने वाला दावा

टीके अब भी सबसे अधिक गंभीर कोविड-19 खासकर बहुत अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के विरूद्ध कड़ी सुरक्षा देते हैं।

Covid-19, Covid-19 Covishield, Corona Vaccine Effectiveness, Covid-19 Vaccine Effectiveness- India TV Hindi Image Source : AP कोविड-19 के विरूद्ध ऑक्सफोर्ड/आस्ट्रेजेनेका के टीकों की दोनों खुराक से प्राप्त सुरक्षा समय बीतने के साथ घटती चली जाती है।

लंदन: कोविड-19 के विरूद्ध फाइजर/बायोटेक और ऑक्सफोर्ड/आस्ट्रेजेनेका के टीकों की दोनों खुराक से प्राप्त सुरक्षा समय बीतने के साथ घटती चली जाती है। बुधवार को ब्रिटेन में जारी किए गए एक अध्ययन में यह बात कही गई है। गैरलाभकारी ऐप की ‘जो कोविड स्टडी’ नामक पहल में पिछले साल से ही इस जानलेवा वायरस पर ब्रिटेन समयोचित डाटा पर अध्ययन किया जा रहा है और पाया गया है कि फाइजर/बायोटेक टीके की दोनों खुराक से प्राप्त सुरक्षा पांचवें महीने के 88 फीसद से घटकर छठे महीने में 74 फीसद रह गई।

भारत में भी घट गई कोविशील्ड की सुरक्षा
भारत में कोविशील्ड के रूप में दिए जा रहे ऑक्सफोर्ड आस्ट्रेजेनेका टीके से प्राप्त सुरक्षा चौथे महीने के 77 फीसद से घटकर पांचवें महीने में 67 फीसद रह गई। इन निष्कर्ष से ब्रिटेन में सबसे अधिक खतरा वाले समूहों को बूस्टर डोज लगाने की ब्रिटिश सरकार की योजना की पुष्टि होती जान पडती है जिसके अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। ‘जो कोविड स्टडी’ के मुख्य वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा, ‘मेरी राय में तार्किक ढंग से सबसे बुरी स्थिति सर्दियों तक तक बुजुर्गों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इस सुरक्षा का 50 फीसद के नीचे जाना हो सकता है।’

‘टीका देर से लेने का कोई कारण नहीं’
हालांकि वह इस बात पर जोर देते हैं कि टीके अब भी सबसे अधिक गंभीर कोविड-19 खासकर बहुत अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के विरूद्ध कड़ी सुरक्षा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा जरूर घटती जाती है लेकिन इसकी वजह से टीका नहीं लेना कोई कारण नहीं है। टीके अब भी अधिकतर लोगों को खासकर डेल्टा स्वरूप के विरूद्ध बहुत ज्यादा सुरक्षा देते हैं, इसलिए हमें अब जितना अधिक से हो सके, लोगों को टीका लगाने की जरूरत है।’ उन्होने कहा कि ‘टीका बूस्टर’ का प्लान बनाना बहुत जरूरी है और यह भी तय करना होगा कि क्या बच्चों को टीका लगाने की रणनीति से मौतें एवं अस्पतालों में भर्ती कम करने के अंतिम लक्ष्य हासिल होगा।

Latest World News