रोम: इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है। इटली में कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद से मंगलवार को दूसरा ऐसा दिन है जब सबसे अधिक मौतें हुई है लेकिन नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि सोमवार को आए नये मामलों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि संक्रमण दर घट रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने प्रयास तेज करते हुए मंगलवार को विदेश यात्रा पर रोक लगा दी और शादियों तथा अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या को भी सीमित कर दिया। यह घातक संक्रमण देशभर में दो हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत हुई है। वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि यात्रा नहीं करने की सलाह अब चेतावनी नहीं है बल्कि एक आदेश है। खबर में उनके हवाले से कहा गया है कि यह प्रतिबंध जैव सुरक्षा शक्तियों के तहत लगाया जा रहा है जो गवर्नर जनरल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए उन्हें दीं है। कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से मॉरिसन ने कहा कि किसी को विदेश यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ पांच और अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
Latest World News