A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में Coronavirus से 847 और लोगों की मौत, कुल संख्या 14,576 पहुंची

ब्रिटेन में Coronavirus से 847 और लोगों की मौत, कुल संख्या 14,576 पहुंची

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से देश के अस्पतालों में आज 847 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन में अभी तक संक्रमण से 14,576 लोगों की मौत हुई है। आज हुई मौतों की संख्या कल (861) के मुकाबले कुछ कम है।

Coronavirus death- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

लंदन. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश के अस्पतालों में आज 847 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन में अभी तक संक्रमण से 14,576 लोगों की मौत हुई है। आज हुई मौतों की संख्या कल (861) के मुकाबले कुछ कम है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,599 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश में अभी तक करीब एक लाख नौ हजार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

भारत से ब्रिटिश नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये 17 और चार्टर्ड उड़ानें

कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन के बीच ब्रिटिश सरकार ने भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिये अगले हफ्ते अतिरिक्त 17 चार्टर्ड उड़ानें परिचालित करने की शुक्रवार को घोषणा की। इनमें करीब 4,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। ये उड़ानें विभिन्न शहरों से 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच परिचालित होंगी।

इन उड़ानों के साथ भारत से ब्रिटेन के लिये वापसी उड़ानों की संख्या बढ़ कर 38 हो गई हैं। दक्षिण एशिया और ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह ब्रिटिश यात्रियों के लिये बहुत मुश्किल समय है और इन उड़ानों की भारी मांग है। हम और अधिक ब्रिटिश यात्रियों को वापस लाने के लिये भारत सरकार और राज्य प्राधिकारों के साथ अथक रूप से काम कर रहे हैं।"

भारत में ब्रिटेन के कार्यवाहक उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने कहा, ‘‘ब्रिटिश यात्रियों को वापस ब्रिटेन ले जाने के लिये अगले हफ्ते 17 और चार्टर्ड उड़ानें होंगी। इससे पहले 21 उड़ानों की घोषणा की गई थी।’’ उल्लेखनीय है कि अभी भारत में 35,000 ब्रिटिश नागरिकों के होने का अनुमान है।

Latest World News