रूस में कोरोना से मचा हाहाकार, 3800 से ज्यादा की मौत, सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप
रूस में मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत के रिकार्ड 174 मामले सामने आए और देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,807 हो गयी।
मॉस्को। रूस में मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत के रिकार्ड 174 मामले सामने आए और देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,807 हो गयी। रूस में संक्रमण के मामले मंगलवार को 3,60,000 को पार कर गये जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 9,000 नये मामले सामने आए हैं। देश में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर पर रूस और पश्चिमी देशों के विशेषज्ञों के मन में सवाल उठ रहे हैं। कुछ का मानना है कि सरकार आंकड़ों में हेरफेर कर रही है, वहीं कुछ वायरस से मौत के कम मामले दर्ज करने की बात कर रहे हैं। रूस के अधिकारियों ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मौत के कम मामलों का श्रेय रोकथाम के लिए उठाये गये कदमों के असर को दिया है।
दूसरी ओर यह घातक वायरस यूरोप में अपनी जड़ें गहरी करता जा रहा है। इटली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 92 नई मौते हुई हैं। इन नई मौतों के बाद कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 32 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया है। वहीं, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 30 हजार 158 हो गई है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, ‘देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते 92 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32 हजार 877 हो गया है।’
वहीं पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस वायरस के चलते देश में 30 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,705 हो गए हैं और 1,197 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के कुल 57,705 मामलों में से सिंध में अब तक 22,934, पंजाब में 20,654, खैबर-पख्तूनख्वा में 8,080, बलूचिस्तान में 3,468, इस्लामाबाद में 1,728, गिलगित-बाल्टिस्तान में 630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 211 मामले हैं।