A
Hindi News विदेश यूरोप ‘सीरिया में रची गई पेरिस हमले की साजिश’

‘सीरिया में रची गई पेरिस हमले की साजिश’

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने सोमवार को कहा कि पेरिस में हुए आतंकवादी हमले की साजिश सीरिया में रची गई थी। हमले में 129 लोगों की जान चुकी है। वेल्स ने एक रेडियो

‘सीरिया में रची गई...- India TV Hindi ‘सीरिया में रची गई पेरिस हमले की साजिश’

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने सोमवार को कहा कि पेरिस में हुए आतंकवादी हमले की साजिश सीरिया में रची गई थी। हमले में 129 लोगों की जान चुकी है। वेल्स ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा, "हमले की कल्पना, तैयारी और साजिश सीरिया में की गई।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादियों के डेढ़ सौ ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। उन्होंने कहा, "हम आपात कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो चरमपंथी जेहादी आंदोलन का हिस्सा रहे हैं और उन सभी से भी जो गणराज्य के प्रति नफरत फैलाते हैं।"

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कम से कम 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए पांच लोगों की पहचान की गई है। सोमवार को दो अन्य की पहचान अहमद अल-मोहम्मद और सैमी अमीमोर के रूप में बताई गई।

पेरिस हमले में शामिल एक आतंकवादी के शव के पास सीरिया का पासपोर्ट मिला था, जिस पर अल-मोहम्मद नाम लिखा हुआ था। हालांकि, अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिन अन्य हमलावरों के नामों का अभी तक खुलासा हुआ है, वे सभी यूरोप के थे।

कहा जा रहा है कि अमीमोर फ्रांस में आतंकवाद से संबंधित मामलों का सामना कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि पेरिस हमले में शामिल सात हमलावर मारे जा चुके हैं।

Latest World News