A
Hindi News विदेश यूरोप एंजेला मर्केल ने शरणार्थी सीमा तय करने का प्रस्ताव खारिज किया

एंजेला मर्केल ने शरणार्थी सीमा तय करने का प्रस्ताव खारिज किया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने अपनी सहायक पार्टी क्रिस्चियन सोशल यूनियन (CSU) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें देश में दाखिल होने वाले शरणार्थियों संख्या सीमित करने की बात कही गई है।

Angela Merkel | AP Photo- India TV Hindi Angela Merkel | AP Photo

बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने अपनी सहायक पार्टी क्रिस्चियन सोशल यूनियन (CSU) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें देश में दाखिल होने वाले शरणार्थियों संख्या सीमित करने की बात कही गई है। 

मर्केल ने रविवार रात एआरडी टेलीविजन चैनल पर अपने वार्षिक समर इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक अधिकतम सीमा की बात है, मेरी स्थिति साफ है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्केल की यह टिप्पणी सीएसयू नेता होर्स्ट सीहॉफर से उनके उनके मतभेद को उजागर करती है, जिन्होंने सीडीयू से एक अन्य गठबंधन के लिए खुले तौर पर शरणार्थियों की संख्या सीमित करने पर विचार करने की बात कही है।

CSU के अलग विधायी कार्यक्रम 'बावेरियन प्लान' में शरणार्थियों की संख्या सीमित करने की बात शामिल है।

Latest World News