A
Hindi News विदेश यूरोप EU जनमत संग्रह पर कैमरन के नेतृत्व को बागी सांसदों ने दी चुनौती

EU जनमत संग्रह पर कैमरन के नेतृत्व को बागी सांसदों ने दी चुनौती

लंदन: जनमत संग्रह के लिए 23 जून की समयसीमा निकट आने के बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बागी

David Cameron- India TV Hindi David Cameron

लंदन: जनमत संग्रह के लिए 23 जून की समयसीमा निकट आने के बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बागी सांसदों ने यूरोपीय संघ (EU) में ब्रिटेन की सदस्यता के मुद्दे से निपटने को लेकर उनके खिलाफ खुलेआम बोलना शुरू कर दिया है।

सांसदों ने चेताया है कि जब तक आर्थिक समूह में ब्रिटेन को बनाये रखने के लिए कैमरन नीत अभियान निर्णायक बहुमत से जीत हासिल नहीं करता, प्रधानमंत्री के रूप में उनका भविष्य अधर में होगा। टोरी सांसद नादिने डोरियस ने कल आईटीवी चैनल को साक्षात्कार में कहा कि अगर समूह में बने रहने की जीत बहुत कम अंतर से बहुमत वाली होती है या अलग होने को जीत मिलती है तो उन्हें कुछ दिन में संकट की स्थिति झेलनी पड़ सकती है।

उनकी यह चेतावनी ऐसे समय सामने आई जब पार्टी के एक अन्य सहयोगी और ब्रिक्जिट के समर्थक एंड्रयू ब्रिडजेन ने बीबीसी से कहा कि कैमरन समूह में बने रहने के समर्थन में मतदाताओं को राजी करने के अपने प्रयास के लिए अपमानजनक दावे कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप वह संसद में अपना बहुमत खो चुके हैं।

Latest World News