A
Hindi News विदेश यूरोप आखिर बार मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता के दौरान भावुक हुए कैमरन

आखिर बार मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता के दौरान भावुक हुए कैमरन

भावुक ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने थेरेसा मे को कमान सौंपने से पहले आज अपनी मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक की अध्यक्षता की।

david cameron- India TV Hindi david cameron

लंदन: भावुक ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने थेरेसा मे को कमान सौंपने से पहले आज अपनी मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक की अध्यक्षता की। थेरेसा मे कल प्रभार ग्रहण करेंगी और वह मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। कैमरन कल इस्तीफा देने बकिंघम पैलेस जाएंगे और उसके बाद वह 59 वर्षीय थेरेसा मे को सत्ता सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम कामों में एक के तहत कैमरन ने अंतिम बार अपनी शीर्ष टीम को इकट्ठा किया। संस्कृति मंत्री जॉन व्हिटिंगडले ने इस बैठक को भावुक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रियों को काफी उदासी का बोध था। ब्रिटेन ने 23 जून को एक जनमत सर्वेक्षण में यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला किया था। उसके अगले दिन कैमरन ने घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और नये प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ के साथ ब्रैक्जिट वार्ता को आगे बढायेंगे।

मुख्य ब्रैक्जिट अभियानकर्ता ने स्काई न्यूज से कहा, यह भावुक लेकिन बिल्कुल सही था, हमने सरकारी कामकाज में ढेर सारा वक्त बिताया। पर, ऐसा वक्त आया जब लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी असाधारण सेवा के लिए अपने उद्गार प्रकट किए, जार्ज ओस्बोर्न और नयी प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अगुवाई की। हम फिर काम पर लौट जाने को आशान्वित हैं।

Latest World News