A
Hindi News विदेश यूरोप खून-धूल से लिपटे ओमरान के भाई की हमले में चोट लगने से मौत

खून-धूल से लिपटे ओमरान के भाई की हमले में चोट लगने से मौत

सीरिया में हवाई हमले के बाद की एक तस्वीर में एंबुलेंस में बैठे खून और धूल से सने छोटे से सीरियाई बच्चे के बड़े भाई की हमले के दौरान आई चोटों की वजह से मौत हो गयी।

Sirian boy Omran injured in airstrike- India TV Hindi Sirian boy Omran injured in airstrike

बेरूत: सीरिया में हवाई हमले के बाद की एक तस्वीर में एंबुलेंस में बैठे खून और धूल से सने छोटे से सीरियाई बच्चे के बड़े भाई की हमले के दौरान आई चोटों की वजह से मौत हो गयी।

तस्वीर में हमले के बाद मलबे से बचाये गये ओमरान को एंबुलेंस में बैठा हुआ दिखाया गया था। सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने शनिवार को बताया, ‘‘10 साल के अली की मौत हो गयी है। वह और उसका भाई ओमरान 17 अगस्त को अलेप्पो में अपने अपार्टमेंट में हुए बम हमले के कारण बुरी तरह घायल हो गये थे।’’

हमले के बाद दहशत से भरे चार साल के ओमरान की, एंबुलेंस में बैठे हुए दिल दहला देने वाली तस्वीर में उसका चेहरा, हाथ और पैर खून और धूल से सने नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गयी थी और इसे सीरिया में पांच साल के संघर्ष के बाद वहां पर बच्चों की स्थिति की प्रतीक तस्वीर के तौर पर देखा गया।

घटना के वीडियो फुटेज में ओमरान अपना खून सना माथा छूने के लिए हाथ उठाने से पहले अंतरिक्ष में घूरता हुआ दिखाई देता है. उसके बाद वह अपना हाथ देखता है और फिर उसे एंबुलेंस की नारंगी रंग की सीट पर पोंछता हुआ दिखता है।

Latest World News