A
Hindi News विदेश यूरोप OMG: 75 साल पुरानी घड़ी का है रोचक इतिहास,जानिए आखिर 55000 पाउंड में क्‍यों बिकी ?

OMG: 75 साल पुरानी घड़ी का है रोचक इतिहास,जानिए आखिर 55000 पाउंड में क्‍यों बिकी ?

इस व्यक्ति ने अपनी टूटी हुई घड़ी को 55000 पाउंड में बेचा। इस घड़ी को बेचते हुए उसने नहीं सोचा था कि इस घड़ी को उसे इतनी ज्यादा कीमत मिलेगी।

watch- India TV Hindi watch

नई दिल्ली: कबाड़ और टूटे हुए सामान का मोल हमारे लिए कुछ भी नहीं होती। कबाड़ को या तो हम बेच देते हैं या वह यूं ही हमारे स्टोर रूम में पड़ा रहता है।  लेकिन कभी कोई आपके कबाड़ को लाखों रुपयों में खरीद ले तो यह आपके लिए बेहद ही चौंकाने वाली बात होगी। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के चेशायक में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ है। इस व्यक्ति ने अपनी टूटी हुई घड़ी को 55000 पाउंड में बेचा। इस घड़ी को बेचते हुए उसने नहीं सोचा था कि इस घड़ी को उसे इतनी ज्यादा कीमत मिलेगी। 1940 में इस घड़ी का इस्‍तेमाल हुआ करता था और अपनी कुछ खास विशेषताओं के चलते यह दूसरी वॉच से अलग थी।

आज बेशक वियरेबल वॉच का जमाना आ गया हो लेकिन आज से 70 से 80 साल पहले की बनीं इस घड़ी की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह घड़ी समय बीतने के साथ भी आज भी बेहद मूल्‍यवान है और एक पीड़ी से दूसरी पीड़ी तक पहुंच जाने और बंद होने के बावजूद भी इसकी कीमत 55000 हजार पाउंड तक जाएगी यह तो उसके उपयोग करने वाले ने भी नहीं सोची होगी।

सफाई करते समय मिली
यह घड़ी उस व्यक्ति के मृत पिता को दूसरे विश्व युद्ध के समय इटालिय़न नेवी ड्राइवर ने दी थी। अपने पिता के घर की सफाई करते समय उसे यह घड़ी मिली थी।

कार बूट सेल में बेचा गया
जब उसने इसे कार बूट सेल में बेचा तो इसकी किमत 55000 पाउंड यानी 5271584 रुपए थी। पेनेराय की बनी इस घड़ी को बिना स्टैरप के बेचा गया। बेचते समय यह घड़ी काम नहीं कर रही थी।

अगली स्लाइड में पढ़ें घड़ी की खासियत

Latest World News