लंदन: ब्रिटेन में 21 वर्षीय युवक को कथित रूप से पेरिस में हुए IS के आतंकवादी हमलों की तारीफ करने वाला संदेश पोस्ट करने तथा आतंकी संगठन का अगला निशाना मैनचेस्टर होने की चेतावनी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
फेसबुक पर रविवार को यह पोस्ट करीब 45 मिनट तक रहा और अन्य लोगों द्वारा तीखी आलोचना किए जाने के बाद उसे हटाया गया। 'द मिरर' की खबर के अनुसार, वेस्ट यॉर्कशायर निवासी 21 वर्षीय टोडमॉर्डन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसे नस्लीय घृणा फैलाने के संदेह में पुलिस हिरासत में रखा गया है।
फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'मेरे भाईयों ने पेरिस में सही किया। अब हमने साबित कर दिया है कि हमारी हत्याओं में थोड़ी बुद्धि, योजना और सिंक्रोनाइजेशन आ गया है।' उसमें लिखा था, 'लोगों को यह महसूस होना शुरू हो गया है कि हम ऐसी ताकत हैं जिनके साथ जुड़ा जा सकता है। हम ISIS हैं, अब यह हमारा वक्त है। अपनी आंखें मैनचेस्टर की ओर रखो... RIP जिहादी जॉन।'
फेसबुक के अन्य यूजर्स ने उसकी जमकर आलोचना की और इसकी सूचना पुलिस को दी।
Latest World News