लंदन: ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने आज उस नयी खोज की सराहना की जो कैंसर के उपचार में परिवर्तनकारी साबित हो सकती है क्योंकि यह व्यक्ति के पतिरोधक तंत्र को इतना मजबूत कर देती है कि प्रभावित कोशिकाएं खुद मर जाती हैं और ऐसे में इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए इंसान के खुद के पतिरोधक तंत्र के उपयोग का तरीका ढूंढ लिया है। साइंस जर्नल में छपी इनकी रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने ऐसा तरीका इजात किया है जिससे कैंसर ट्यूमर के भीतर ही ऐसे उपाय विकसित किये हैं जिनकी मदद से शरीर इस बीमारी से खद बखुद लड़ सकेगी।
प्रमुख शोधकर्ता सर्गियो क्यूजादा ने कहा, उपचार की बुनियाद यह होती है कि यह बिल्कुल केंद्रित होना चाहिए। यह कैंसर के संदर्भ में परिवर्तनकारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सभी तरह के कैंसर के उपचार के उपायों पर काम अभी शुरूआती चरण में है लेकिन उनको उम्मीद है कि इसको लेकर तेज प्रगति होगी। कैंसर से जुड़े इस शोध का वित्तपोषण कैंंसर रिसर्च यूके ने किया था तथा इसमें हारवर्ड, एमआईटी और यूसीएल की एक अंतरराष्ट्रीय टीम भी शामिल थी।
Latest World News