A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटिश शाही परिवार में बेटी का जन्म

ब्रिटिश शाही परिवार में बेटी का जन्म

लंदन,  ब्रिटिश शाही परिवार से संबद्ध कैंब्रिज की रानी ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया। केनसिंग्टन पैलेस ने एक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की। पैलेस द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शनिवार

ब्रिटिश शाही परिवार...- India TV Hindi ब्रिटिश शाही परिवार में बेटी का जन्म

लंदन,  ब्रिटिश शाही परिवार से संबद्ध कैंब्रिज की रानी ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया। केनसिंग्टन पैलेस ने एक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की। पैलेस द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शनिवार को सुबह सुबह 8.34 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न 1.05 बजे) कैंब्रिज की रानी कैथरीन ने बेटी को सुरक्षित तरीके से जन्म दिया।

समाचार चैनल बीबीसी की रपट के अनुसार, बेटी के जन्म के वक्त कैंब्रिज के राजा भी मौजूद थे।

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि रानी कैथरीन और नवजात बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं।

इससे पहले भी रानी कैथरीन लिंडो विंग के इसी सैंट मैरी अस्पताल में जुलाई, 2013 में बेटे राजकुमार जॉर्ज को जन्म दे चुकी हैं।

जारी वक्तव्य के अनुसार, "महारानी, एडिनबर्ग के राजा, वेल्स के राजकुमार, कॉर्नवाल की रानी, राजकुमार हैरी तथा दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और सभी ने खबर पर हर्ष व्यक्त किया है।"

कैथरीन की नवजात बेटी ब्रिटिश शाही परिवार की चौथी पीढ़ी की सदस्य बनेंगी।
 

 

Latest World News