A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हिन्दू, सिख, जैन समुदाय की सराहना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हिन्दू, सिख, जैन समुदाय की सराहना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में योगदान के लिए हिन्दू, सिख और जैन समुदाय की सराहना की।

British Prime Minister praised Hindu, Sikh, Jain community- India TV Hindi Image Source : AP (FILE PHOTO) British Prime Minister praised Hindu, Sikh, Jain community

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में योगदान के लिए हिन्दू, सिख और जैन समुदाय की सराहना की। जॉनसन ने यह टिप्पणी प्रवासी उद्यमी जी पी हिन्दुजा और उनके परिवार द्वारा रविवार को आयोजित डिजिटल दीपावली प्रार्थना सभा के दौरान की। सभा का उद्घाटन प्रिंस चार्ल्स ने दीपावली का पारंपरिक दीया जलाकर किया। सभा में विभिन्न धर्मों के प्रमुख नेता तथा अन्य लोग शामिल हुए। 

चार्ल्स ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश का यह पर्व परिवारों और मित्रों के लिए एक साथ होने तथा उपहार और मिठाइयां बांटने का खास मौका है। उन्होंने कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को दीपावली के संदेश से शक्ति मिलती है और उम्मीद पैदा होती है कि अंतत: बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की जीत होगी।

Latest World News