लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में आतंकवादी गतिविधियों की कथित तौर पर तैयारी कर रहे 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी है। वेस्ट मिडलैंड्स की आतंकवाद निरोधक कमान के अधिकारियों ने 21 साल के युवक और 23 साल की युवती को बुधवार को गिरफ्तार किया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले शहर में 5 मकानों और एक कारोबारी स्थल की तलाशी ली गई। इन लोगों को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पकड़ा गया है। पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारियों का लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है। लंदन में हुए हमले में 4 लोग मारे गए थे और 50 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें:
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस विभाग ने कहा, ‘इन लोगों को आतंकवादी गतिविधियों की तैयारी करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया और इन्हें आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पकड़ा गया है। ये गिरफ्तारियां पूर्व नियोजित और खुफिया सूचना पर आधारित कार्रवाई में की गई। लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।’ पुलिस अधिकारियों ने इन दोनों को उस वक्त पकड़ा जब ये लोग कार में कहीं जा रहे थे।
Latest World News