लंदन: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियानों में शामिल होने के लिए ब्रिटेन अपनी नौसेना का एक जंगी जहाज खाड़ी में भेजेगा। ब्रिटेन के रक्षामंत्री माइकल फैलन ने आज कहा कि शुक्रवार को HMS डेयरिंग को ISIS के खिलाफ अभियान चला रहे अमेरिकी विमान वाहकों की मदद के लिए भेजा जाएगा।
फैलन ने कहा, यूरोप में सबसे बड़े रक्षा बजट और नाटो में दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी होने के नाते हमारे सशस्त्र बल विश्वभर में योगदान दे रहे हैं। बीबीसी के अनुसार बीएई सिस्टम्स द्वारा बनाया गया विध्वंसक और इसके चालक दल के 190 सदस्य ठीक उसी तरह की भूमिका निभाएंगे जैसी कि HMS डिफेंडर ने जुलाई में ब्रिटेन लौटने से पहले निभाई थी। यह ब्रिटिश पोत अमेरिकी विमान वाहक पोतों को हवाई रक्षा कवर उपलब्ध कराएगा। अमेरिका के विमान वाहक पोत इराक और सीरिया में हमलों के लिए विमान रवाना करते हैं।
Latest World News