लंदन: ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों ने भारत को वित्तीय मदद देने के ब्रिटेन की सरकार के कार्यक्रम पर सवाल उठाया। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह वित्तीय मदद 4.6 करोड़ पौंड और 2018-19 के लिए 5.2 करोड़ पौंड की है।
टोरी के सांसद डेविड डेविस ने ब्रिटेन की सरकार द्वारा जुलाई में ‘भारत पृष्ठभूमि’ जारी करने के बाद कहा कि भारत ब्रिटेन से न तो सहायता चाहता है और न ही उसे इसकी जरूरत है।
Latest World News