A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन के सांसदों ने भारत को दी जाने वाली वित्तीय मदद पर उठाया सवाल

ब्रिटेन के सांसदों ने भारत को दी जाने वाली वित्तीय मदद पर उठाया सवाल

ब्रिटेन के सांसदों ने भारत को दी जाने वाली वित्तीय मदद पर उठाया सवाल, British MPs question financial aid to India

Britain, India- India TV Hindi British MPs question financial aid to India

लंदन: ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों ने भारत को वित्तीय मदद देने के ब्रिटेन की सरकार के कार्यक्रम पर सवाल उठाया। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह वित्तीय मदद 4.6 करोड़ पौंड और 2018-19 के लिए 5.2 करोड़ पौंड की है। 

टोरी के सांसद डेविड डेविस ने ब्रिटेन की सरकार द्वारा जुलाई में ‘भारत पृष्ठभूमि’ जारी करने के बाद कहा कि भारत ब्रिटेन से न तो सहायता चाहता है और न ही उसे इसकी जरूरत है।

Latest World News