लंदन: ब्रिटेन में एक भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को बचा लिया गया है। दुर्घटना में उसका सिर रीढ़ की हड्डी से लगभग अलग हो गया था। रविवार को मीडिया रपटों के जरिए यह जानकारी मिली।
वेबसाइट 'मिरर ऑनलाइन' के मुताबिक, भारतीय मूल के न्यूरो सर्जन अनंत कामत ने एक मुश्किल ऑपरेशन के जरिए धातु प्लेट और नटों के साथ टोनी कोवान के सिर को दोबारा उसकी रीढ़ की हड्डी से जोड़ दिया।
गौरतलब है कि पिछले साल नौ सितंबर को ब्रिटेन के न्यूकेसल शहर में टोनी की कार गति अवरोधक (स्पीड बंप) से टकराकर अनियंत्रित हो गई और टेलीफोन के खंभे से जा भिड़ी।
इस दुर्घटना के बाद टोनी के हृदय ने जैसे काम करना बंद कर दिया था और अस्पताल ले जाने से पहले घटनास्थल पर ही पैराचिकित्सकों ने उन्हें पुनर्जीवित किया। कोवान की गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस तरह की दुर्घटना में उनका जीवित रहना लगभग नामुमकिन था।
Latest World News