लंदन: देश के सबसे बड़े लोक प्रसारकों में से एक में बड़े फेरबदल के तहत ब्रिटेन की सरकार ने बीबीसी के भविष्य को लेकर एक व्यापक समीक्षा शुरू की है। हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किए गए एक हरित पत्र के अनुसार, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के आकार को लेकर, इसके वित्त पोषण के तरीके आदि के बारे में एक आधारभूत समीक्षा होगी।
ब्रिटेन के संस्कृति सचिव जॉन व्हिटिंगडेल ने बताया कि एक तो हमें देखना होगा कि सार्वभौमिकता का जो विचार है वह अभी भी बना हुआ है या नहीं। इतने सारे विकल्पों की मौजूदगी में हमें एक बार तो यह प्रश्न करना चाहिए कि क्या बीबीसी को सभी के लिए सब कुछ देने का प्रयास करना चाहिए। आज के हरित पत्र में बीबीसी के नियमन का भी जिक्र है जिसे अभी बीबीसी ट्रस्ट देखता है। पत्र में कहा गया है कि क्या इसे किसी बाहरी संस्थान को हस्तांतरित किया जा सकता है? इस हरित पत्र पर एक लोकचर्चा होगी और सरकार की समीक्षा को एक पैनल देखेगा जिसमें प्रसारण विशेषग्य होंगे।
Latest World News