A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में चोर ने सिख दुकादार के सिर पर वार किया, पगड़ी ने की हिफाजत

ब्रिटेन में चोर ने सिख दुकादार के सिर पर वार किया, पगड़ी ने की हिफाजत

लंदन: ब्रिटेन में एक चोर ने 42 साल के एक सिख दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार किया लेकिन उसकी मोटी पगड़ी ने उसे बचा लिया। गुरपाल सिंह ने कहा कि चोर

ब्रिटेन में सिख पर...- India TV Hindi ब्रिटेन में सिख पर हमला, पगड़ी ने बचाई जान

लंदन: ब्रिटेन में एक चोर ने 42 साल के एक सिख दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार किया लेकिन उसकी मोटी पगड़ी ने उसे बचा लिया। गुरपाल सिंह ने कहा कि चोर ने उसके सिर पर 19 पौंड वजन की बोतल दे मारी लेकिन पगड़ी ने उसका सिर बचा लिया।

नॉटिंघम पोस्ट की खबर के अनुसार सिंह ने कहा, मेेरे सिर पर पगड़ी थी और जब बोतल टूटी तब उसने मुझे बचा लिया। इसके बिना मेरे सिर कट-फट जाता और मैंने इसके बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।

रोनाल्ड रिचर्डसन नाम के चोर को हमले के लिए जेल की निलंबित सजा दी गयी।

सिंह के सिर पर चोट के निशान हैं और सूजन हो गई है।

रिचर्डसन ने शराब की बोतल के लिए पैसे दिए थे लेकिन उसने चुपके से अपनी थैली में कुछ चॉकलेट बार डाल लिए थे।

सिंह ने उससे चॉकलेट बार के लिए सात पाउंड देने के लिए कहा था।

49 साल के रिचर्डसन को 16 हफ्ते की जेल की सजा दी गयी जिसके अनुपालन पर एक साल की रोक लगा दी गयी। उसने सिंह को धमकाने और मारने की बात स्वीकारी।

उससे सिंह को 200 पाउंड का मुआवजा देने के लिए कहा गया।

Latest World News