A
Hindi News विदेश यूरोप Coronavirus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हर परिवार को लिखेंगे चिट्ठी, घर में रहने की करेंगे अपील

Coronavirus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हर परिवार को लिखेंगे चिट्ठी, घर में रहने की करेंगे अपील

कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन (पृथक) रख रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश के प्रत्येक परिवार को पत्र भेजेंगे जिसमें उन्हें वैश्विक महामारी के और गंभीर रूप लेने के प्रति आगाह करने के साथ ही राष्ट्रीय आपदा के दौरान जीवन बचाने में सहयोग की अपील की जाएगी। 

Coronavirus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हर परिवार को लिखेंगे चिट्ठी, घर में रहने की करेंगे अपील - India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हर परिवार को लिखेंगे चिट्ठी, घर में रहने की करेंगे अपील 

लंदन: कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन (पृथक) रख रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश के प्रत्येक परिवार को पत्र भेजेंगे जिसमें उन्हें वैश्विक महामारी के और गंभीर रूप लेने के प्रति आगाह करने के साथ ही राष्ट्रीय आपदा के दौरान जीवन बचाने में सहयोग की अपील की जाएगी। यह पत्र इस सप्ताह तीन करोड़ घरों के दरवाजे पर पहुंचेगा। ऐसा अनुमान है कि चिट्ठी की प्रिंटिंग और पूरे ब्रिटेन में बांटने में 58 लाख पाउंड का खर्च आएगा। साथ ही इसमें लॉकडाउन प्रतिबंध और सख्त किए जाने की चेतावनी भी दी जाएगी। 

इस पत्र में जॉनसन ने उन दिशा-निर्देशों का जिक्र किया जिसका हर किसी को पालन करना चाहिए और उन उपायों की जानकारी दी गई जो कोरोना वायरस से लड़ने तथा कारोबारों एवं श्रमिकों को सहायता देने के लिए सरकार ने उठाए हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,019 पर पहुंच गई है। इनमें से 260 मौतें शनिवार को हुई थी। देश में कुल 17,089 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जॉनसन ने पत्र में लिखा, “शुरू से ही हमने सही वक्त में सही कदम उठाने के प्रयास किए हैं। अगर वैज्ञानिक एवं चिकित्सीय सलाह हमें और सख्त कदम उठाने को कहती है तो हम वह भी करेंगे।” 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में पिछले हफ्ते दो से ज्यादा लोगों के एकत्र होने और गैरी जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को बंद करने जैसे सख्त कदम उठाए गए थे। जॉनसन ने कहा कि हमें बीमारी के प्रसार को धीमा करना होगा और अस्पताल में इलाज कराने वाले जरूरतमंदों की संख्या घटानी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इसलिए हम बस एक साधारण संदेश दे रहे हैं कि सब घरों में रहें। (इनपुट-भाषा)

Latest World News