लंदन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में गले के कैंसर की तीसरी सर्जरी हुई। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मरियम ने पाकिस्तान के लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की। मरियम नवाज ने एक छोटी वीडियो क्लिप ट्वीट की जिसमें शरीफ को अपनी पत्नी का हाथ थामे और अस्पताल की तरफ जाने में उनकी मदद करते हुए दिखाया गया।
कुलसुम ने बीते रविवार को लाहौर की NA-120 सीट पर चुनाव जीता था। पनामा पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरीफ को अयोग्य ठहराने के बाद इस चुनाव को जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में 28 जुलाई को 67 साल के शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री पद की कुर्सी खाली किए जाने के बाद से ही पूरा शरीफ परिवार फिलहाल लंदन में है।
पाकिस्तानी मीडिया ने अटकलें लगाई हैं कि हो सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री, उनके बेटे, बेटी और दामाद मोहम्मद सफदर जवाबदेही अदालत में उनके खिलाफ धन शोधन मामले और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए देश वापस ही न लौटें। हालांकि सत्तारुढ़ PML-N ने इन खबरों को खारिज किया है और कहा है कि शरीफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के मामलों में अदालत का सामना करने के लिए तैयार हैं। पार्टी ने कहा कि पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्होंने लंदन में अपने प्रवास की अवधि बढाई है।
Latest World News