लंदन: ब्रिटेन ने वरिष्ठ राजनयिक सर डोमनिक एस्कि्वथ को आज भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया। एस्कि्वथ (59) सर जेम्स बेवान का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले नवंबर में ब्रिटेन की एनवायरोनमेंट एजेंसी के कार्यकारी प्रमुख का पदभार संभाला था। ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के बयान में कहा गया है, माननीय सर डोमनिक एस्कि्वथ केसीएमजी (नाइट कमांडर) को सर जेम्स बेवान (केसीएमजी) के उत्तराधिकारी के रूप में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
बेवान का गैर सरकारी जन निकाय में तबादला किया गया है। माननीय सर डोमनिक मार्च, 2016 में अपनी नियुक्ति के तहत पदभार ग्रहण करेंगे। सर डोमनिक ब्रिटेन-लीबिया मामलों में अग्रणी रहे हैं और वह त्रिपोली में राजदूत रह चुके हैं। वह ऐसे समय में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं जब भारत-ब्रिटेन रिश्ते उंचाइयों पर है।
Latest World News