लंदन: इंग्लैंड से कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के 657 नये मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने इसमें स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के आंकड़े शामिल नहीं किये हैं। पूरे ब्रिटेन के आंकड़े बाद में जारी किये जाएंगे। ब्रिटेन के अस्पतालों ने शनिवार को घोषणा की थी कि अब तक 9,875 रोगियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद 657 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।
ब्रिटेन में नये मामलों की संख्या में ठहराव आया है, लेकिन मृतकों की संख्या अब भी बढ़ रही है। वहीं, अगर यूरोप की बात करें तो यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 75,000 के पार पहुंच गई है। यूरोप में इटली और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित है। इटली में कोविड-19 संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है।
इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 109,654 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 1,790,564 पर पहुंच गया है। इस संक्रमण के सबसे अधिक 533,115 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: 166,019, 152,271 और 129,654 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं।
सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 20,580 मौतों के साथ अमेरिका पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है। वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में चीन से दुनियाभर में फैली इस महामारी (कोविड-19 संक्रमण) से यहां 3,339 मौतों सहित कुल 83,003 मामले सामने आए हैं।
Latest World News