A
Hindi News विदेश यूरोप भारत-पाक के बीच बिगड़ते संबंधों को लेकर ब्रिटेन चिंतित

भारत-पाक के बीच बिगड़ते संबंधों को लेकर ब्रिटेन चिंतित

ब्रिटेन ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता जताई है और दोनों देशों से तनाव में कमी लाने को कहा है।

britain concerned over indo pak relations- India TV Hindi britain concerned over indo pak relations

लाहौर: ब्रिटेन ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता जताई है और दोनों देशों से तनाव में कमी लाने को कहा है। पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रेव ने कल कहा, ब्रिटेन चाहता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम हो जाए क्योंकि वह (उरी हमले के मद्देनजर) मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है।

ड्रेव ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और पारस्परिक हित के मुद्दों, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति को लेकर चर्चा की।

पंजाब सरकार द्वारा जारी एक विग्यप्ति के अनुसार ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, अन्य देशों की तरह, ब्रिटेन भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी चाहता है। ब्रिटेन दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर चिंतित है। वह दुनिया में कहीं भी मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ है।

Latest World News