A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन की संसद ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा बताया

ब्रिटेन की संसद ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा बताया

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सीमा से लगे गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पाक द्वारा अपना पांचवां प्रांत घोषित करने के मनमाने कदम की निंदा करते हुए ब्रिटिश संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है।

British Parliament | AP Photo- India TV Hindi British Parliament | AP Photo

लंदन: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सीमा से लगे गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पाक द्वारा अपना पांचवां प्रांत घोषित करने के मनमाने कदम की निंदा करते हुए ब्रिटिश संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब क्लैकमैन ने 23 मार्च को प्रस्ताव अर्ली डे मोशन (EDM) पेश किया। ब्लैकमैन हाउस ऑफ कॉमंस में कश्मीरी हिंदुओं के अधिकारों के समर्थन में अक्सर बोलते हैं। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

EDM हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किया जाने वाला औपचारिक प्रस्ताव है जिसका मकसद किसी मुद्दे की ओर ध्यान खींचना है। प्रस्ताव में कहा गया है कि गिलगिट-बल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने 1947 से अवैध कब्जा कर रखा है और वह इस विवादित क्षेत्र का अपने साथ विलय करने का प्रयास कर रहा है। EDM में कहा गया है कि यह सदन गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पाकिस्तान द्वारा अपना पांचवां प्रांत घोषित करने के मनमाना कदम की निंदा करता है। 

इस प्रस्ताव के अनुसार गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य का कानूनी एवं संवैधानिक हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान ने 1947 से कब्जा कर रखा है और जहां के लोगों को उनके बुनियादी अधिकारों से उपेक्षित रखा गया है। इसमें लिखा गया है कि इस क्षेत्र के भूगोल में बदलाव करने के प्रयास किए गए हैं और इस इलाके से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को जबरन और गैरकानूनी ढंग से ले जाया जा रहा है। ब्लैकमैन के कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बात का संकेत दिया कि इस मुद्दे पर औपचारिक चर्चा आने वाले हफ्तों में हो सकती है।

Latest World News