लंदन: बर्मिंघम में ब्रिटिश सेना के एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और आतंकवाद से जुड़े आरोपों को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। वेस्ट मिडलैंड्स की पुलिस ने कहा कि पांच लोगों को आतंकी घटनाओं की तैयारी, उन्हें भड़काने वगैरह में शामिल होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारियां की गयीं और यह इस समय जारी जांच का हिस्सा है। उन्होंने कहा, पुलिस ने स्टोक और बर्मिंघम इलाकों में कई घरों की तलाशी ली, तलाशी अब भी चल रही हैं। पुलिस ने कहा कि एक गिरफ्तारी के बाद ऐहतियाती उपाय के तौर पर सेना का एक बम निरोधक दस्ता बुलाया गया।
वेस्ट मिडलैंड्स दमकल विभाग ने ट्विटर पर लिखा, दमकल कर्मी बर्मिंघम के ली बैंक इलाके में जारी अभियान में पुलिस कर्मियों का साथ दे रहे हैं। पुलिस ने बर्मिंघम में तीन घरों पर छापेमारी की और उसके सिलसिले में स्टोक-ऑन-टेंट (शहर) में दो लोगों को गिरफ्तार किया। 18 और 24 साल के इन दो युवकों को बर्मिंघम में जबकि 28 साल के एक तीसरे व्यक्ति को शहर के एक दूसरे इलाके से हिरासत में लिया गया। स्टोक में 32 और 37 साल के दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Latest World News