लंदन: ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में हुए भीषण विस्फोट में एक इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन की पुलिस ने किसी भी आंतकवादी गतिविधि से इंकार किया है। पुलिस ने लीसेस्टर के हिंकले मार्ग इलाके में रविवार की शाम को हुए इस विस्फोट को एक ‘बड़ी घटना’ के तौर पर घोषित किया है। इस मार्ग पर कई आवासीय और व्यावसायिक इमारतें मौजूद हैं। साथ ही यहां गुजराती मूल की आबादी बहुत ज्यादा है। लीसेस्टर लंदन से 143 किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट के चलते लगी आग ने एक दुकान और उसके ऊपर स्थित मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले आई रिपोर्ट में 6 घायलों को अस्पताल ले जाने की सूचना थी जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर बताई गई थी। दमकल और बचाव विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि आपात विभाग खोज और बचाव अभियान चला रहा है। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कोई फंसा हुआ है या नहीं।
ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि विस्फोट का कोई रिश्ता आंतकवाद से है। पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘पुलिस और लीसेस्टरशर दमकल व बचाव विभाग की संयुक्त जांच में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जाएगा।’ इसमें कहा गया, ‘हम मीडिया और जनता से कहेंगे कि वह घटना की स्थितियों के बारे में अटकलें न लगाएं लेकिन इस वक्त इसके किसी आतंकी घटना से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिलते हैं।’
Latest World News