A
Hindi News विदेश यूरोप यूरोपियन यूनियन में रहे या न रहे, बिट्रेन 23 जून को लेगा इसका फैसला

यूरोपियन यूनियन में रहे या न रहे, बिट्रेन 23 जून को लेगा इसका फैसला

ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओस्बोर्न ने चेतावनी दी है कि ब्र्रेक्सिट से यूरोपीय संघ के देशों के साथ कारोबारी सौदे धराशायी हो सकते हैं।

g 7 meeting- India TV Hindi g 7 meeting

सेनडाई: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने की संभावना का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओस्बोर्न ने चेतावनी दी है कि ब्र्रेक्सिट से यूरोपीय संघ के देशों के साथ कारोबारी सौदे धराशायी हो सकते हैं। दो दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ताएं मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित रही कि किस प्रकार समृद्ध राष्ट्रों का क्लब गिरती विश्व अर्थव्यवस्था को संभाल सकता है। साथ ही आतंकवादी वित्त पोषण और मुद्रा नीति पर तीखे मतभेद भी बैठक में छाए रहे और इसी बीच ब्रेक्सिट को लेकर यह टिप्पणी आयी है।

यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के भविष्य पर मत विभाजन का समय करीब आने के बीच ओस्बोर्न ने कहा कि समूह 7 के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात में अगले महीने के इस फैसले की गंभीरता को रेखांकित किया गया।

ओस्बोर्न ने बीबीसी को बताया, यदि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो जाता है और एकल बाजार तक पहुंच चाहता है तो हमें यूरोपीय संघ बजट में कीमत चुकानी होगी और हमें लोगों की मुक्त आवाजाही को स्वीकार करना होगा लेकिन इन नीतियों में हमारी कुछ नहीं चलेगी। ब्रिटेन 23 जून को फैसला लेगा कि वह यूरोपीय संघ में बना रहेगा या 28 देशों के इस समूह से बाहर हो जाएगा। चांसलर आफ दी एक्सचेकर ओस्बोर्न प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की तरह ही ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्षधर हैं।

 

Latest World News