लंदन: पन्द्रह साल के एक लड़के के ‘असामाजिक’ व्यवहार का पता लगाने के लिए उसे GPS टैग पहनाया गया है। इस प्रकार के टैग वाला यह ब्रिटेन का पहला लड़का हो गया है। ‘द मिरर’ ने खबर दी कि एक ऐतिहासिक फैसले में लड़के को ‘आपराधिक व्यवहार आदेश’ सुनाया गया जिसके तहत उसे छह महीने के लिए GPS (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) टैग पहनना होगा।
खबर में कहा गया कि अपराधी को हर समय इलेक्ट्रानिक टैग पहनना होगा ताकि पुलिस उसके हर कदम का पता लगा सके और उस पर निगरानी रख सके। इसमें कहा गया कि शुरूआत में उसे एक आदेश दिया गया लेकिन वह इसके बावजूद 14 साल की लड़की को धमकाने सहित कई अपराध में शामिल रहा। खबर में कहा गया कि एक किशोर अदालत ने पिछले साल सेंधमारी और लूटपाट सहित कई अपराधों पर यह फैसला सुनाया।
Latest World News