A
Hindi News विदेश यूरोप बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए, टेरेसा मे की जगह लेंगे

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए, टेरेसा मे की जगह लेंगे

बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। जॉनसन अब टेरेसा मे की जगह लेंगे।

Boris Johnson- India TV Hindi Image Source : ANI Boris Johnson 

नई दिल्ली: बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। जॉनसन अब टेरेसा में की जगह लेंगे। जॉनसन ने पीएम पद की रेस में जेरेमी हंट को हरा दिया। जानकारी के मुताबिक बोरिस जॉनसन बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं और उनके प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा आज की गई है।

पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन को 10 डाउनिंग स्ट्रीट की लड़ाई में 92,153 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट को 46,656 वोट मिले। ब्रेक्जिट मुद्दे पर प्रधानमंत्री पद से टेरीजा मे के इस्तीफे की घोषणा के बाद नए प्रधानमंत्री का निर्वाचन आवश्यक हो गया था। 

Latest World News